अहमदाबाद, 17 नवंबर गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1,125 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,90,361 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने बताया कि बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3,815 हो गई।
यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई में आज 541 नए केस पाए गए, 14 की मौत: 17 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य में एक दिन में 1,116 मरीज ठीक हुए हैं।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,74,088 तक पहुंच गई है, जिससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.45 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र दिवाली 2020 बंपर लॉटरी के परिणाम घोषित, lottery.maharashtra.gov.in पर चेक करें विनर लिस्ट.
राज्य में अब तक जांच किए गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 69,23,993 हो गई है।
विभाग ने बताया कि गुजरात में अब 12,458 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY