देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,111 मामले दर्ज, क‍ोई मौत नहीं

मुंबई, 18 जुलाई महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,111 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,20,502 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,48,026 पर स्थिर रही।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,474 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी, जिससे राज्य में अब तक कुल 78,57,314 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीए.5 स्वरूप के 26 और बीए.2.75 स्वरूप के 13 मामले सामने आए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में वर्तमान में 15,162 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 5,337 मरीज पुणे में हैं, इसके बाद क्रमशः मुंबई और नागपुर जिले में 2,232 और 1230 मरीज़ हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 5.42 प्रतिशत और ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.97 प्रतिशत और 1.84 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)