विदेश की खबरें | चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले

बीजिंग, सात जून चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से पांच मामले बिना लक्षण वाले संक्रमण के हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 83,036 पर पहुंच गए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को कहा कि संक्रमण से किसी की मौत की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान ने 2020 के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा महंगाई देखी: स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान.

आयोग ने कहा कि संक्रमण के छह पुष्ट मामले और पांच बिना लक्षण वाले मामले सामने आए हैं।

एनएचसी ने कहा कि बिना लक्षण वाले संक्रमण के 236 मामलों से में से 154 मामले अकेले वुहान से हैं और सभी चिकित्सकीय निगरानी में है।

यह भी पढ़े | Justice For George Floyd: शिकागो में 20,000 लोगों ने 'Chicago March of Justice' में लिया हिस्सा.

शनिवार को देश में संक्रमण के पुष्ट मामले बढ़कर 83,036 हो गए हैं और 70 लोगों का उपचार चल रहा है।

उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हुए 78,332 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, संक्रमण से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)