गंगटोक, एक अगस्त सिक्किम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 और मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 650 हो गई है।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव सह महानिदेशक डॉक्टर पेम्पा टी भूटिया ने बताया कि सभी नये मामले पूर्वी सिक्किम जिले में सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्वी सिक्किम जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 464 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा दक्षिण सिक्किम जिले में 143, पश्चिमी सिक्किम जिले में 42 और उत्तरी सिक्किम जिले में एक मामला सामने आया है।
उन्होंने बताया कि इस समय 380 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 269 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है.
डॉ.भूटिया ने बताया कि सिक्किम में एक मरीज की कोविड-19 की वजह से मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)