दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कहा- दिल्ली के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है
मनीष सिसोदिया (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को शनिवार यानि आज पत्र लिखते हुए आरोप लगाया है कि धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन दिल्ली के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है. सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि, 'सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने का फैसला किया तो आपने उपराज्यपाल महोदय के जरिए उसे पलटवा दिया.'

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली कोरोना महामारी के मामले में 11वें स्थान पर है. पिछले एक हफ्ते में यहां स्थिति काफी नियंत्रण में रही है और धीरे-धीरे सामान्य होने की ओर बढ़ रही है. एक ऐसे समय में जब पुरे देश में होटल और साप्ताहिक बाजार खुले हैं, यहां तक की जिन राज्यों में अभी कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जैसे की उत्तर प्रदेश, कर्नाटक आदि वहां भी साप्ताहिक बाजार खुले हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई शिक्षा नीति पर उठाए सवाल

ऐसे में दिल्ली में होटल और साप्ताहिक बाजार बंद रखकर केंद्र सरकार क्या हासिल करना चाह रही है यह समझ से परे है. जिस राज्य ने कोरोना महामरी के नियंत्रण में बेहतर काम किया है उसे अपने कारोबार बंद करने के लिए क्यों बाध्य किया जा रहा है.

बता दें कि ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 1 हजार 1 सौ 18 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 26 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 1 हजार 2 सौ 1 मरीज कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल नहीं होगा फाइनल ईयर का एग्जाम, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

राजधानी दिल्ली में आज आए इन नए मामलों के साथ ही कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 36 हजार 7 सौ 13 हो गई है. इसमें से 1 लाख 22 हजार 1 सौ 31 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेटेड हुए हैं, जबकि 3 हजार 9 सौ 89 लोगों की मौत हुई है. राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या वर्तमान में 10 हजार 5 सौ 96 है.