ताजा खबरें | झारखंड में पूर्वाह्न नौ बजे तक 11.68 प्रतिशत मतदान

रांची, 20 मई झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर सोमवार पूर्वाह्न नौ बजे तक करीब 11.68 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में यह दूसरे दौर का मतदान है। चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वाह्न नौ बजे तक चतरा सीट पर लगभग 11.43 प्रतिशत, हजारीबाग और कोडरमा सीट पर क्रमशः 12.04 प्रतिशत और 11.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि चतरा लोकसभा सीट से 22, कोडरमा से 15 और हजारीबाग से 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

राज्य की इन तीन सीट पर 28.35 लाख महिलाओं सहित लगभग 58.34 लाख लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि कुल 6,705 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 6,130 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं।

उन्होंने बताया कि इनमें से 73 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा, 13 दिव्यांगों और 13 युवाओं द्वारा प्रबंधित किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)