देश की खबरें | मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 13 सितंबर मेघालय में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के एक और मरीज की मौत हो गई।

इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,724 हो गई और मृतकों की संख्या 26 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Telangana CM Feeds Bananas to Monkeys: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने श्री नरसिम्हा स्वामी मंदिर के बाहर भूखे बंदरों को खिलाया केला, देखें तस्वीरें.

स्वास्थ्य सेवा विभाग के निदेशक अमन वार ने कहा कि दिन भर में कोविड-19 के 55 मरीज ठीक हो गए।

उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में कोविड-19 के कुल 2,075 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 22,543 नए केस, 416 लोगों की मौत: 13 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वर्तमान में मेघालय में कोविड-19 के 1,623 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से पूर्वी खासी हिल जिले से 85, पश्चिमी गारो हिल जिले से 13, री भोई से नौ और पूर्वी जयंतिया हिल से दो मामले सामने आए।

वार ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 40 सशस्त्र सेनाओं के कर्मी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)