ईटानगर, 29 अक्टूबर अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को तीन सुरक्षा कर्मियों सहित कोविड-19 के 108 नए मरीजों के सामने आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 14,580 हो गई।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राजधानी परिसर क्षेत्र में 28 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि निचले सुबनसिरी जिले में 12 और सियांग जिले में आठ और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ.लोबसांग जम्पा ने बताया, ‘‘ नए मरीजों में सेना के दो जवान और इंडियन रिजर्व बटालियन का एक जवान शामिल है।’’
उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय 2064 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 12,480 रोगी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़े | दिल्ली से भाग कर आए दो बच्चियां मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर भीख मांगती मिलीं.
डॉ.जम्पा ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 85.59 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 36 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है, जिनमें से 18 की मौत इस महीने हुई।
अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अबतक 3,12,775 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 2,107 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)