दिल्ली में COVID-19 पॉजिटिव के 1075 नए पॉजिटिव मामले दर्ज, राज्य में कुल संक्रमित मामले हुए 1,30,606
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 26 जुलाई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 1,075 नये मामले सामने आये, जिससे यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1.30 लाख से अधिक हो गये, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3,827 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,827 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,30,606 हो गई है.

गत 11 से 19 जुलाई तक लगातार 1,000 से 2,000 के बीच नए मामले सामने आ रहे थे. गत 19 जुलाई को 1,211 मामले सामने आए थे. गत 20 जुलाई को नए मामलों की संख्या घटकर 954 रह गई लेकिन अगले ही दिन यह बढ़कर 1,349 हो गयी.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: राजस्थान में COVID-19 के 611 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 35,909 हुई

मंगलवार से, फिर से 1,000 से अधिक नए मामले सामने आने लगे. हालांकि, शनिवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,904 रही, जो उसके पिछले दिन 12,657 थी. राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को अब तक के सर्वाधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)