देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,058 नए मामले, आठ लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 14 दिसंबर मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,058 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,24,636 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,412 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: किसानों के आंदोलन के बीच अन्ना हजारे ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखा पत्र, अनशन की दी चेतावनी.

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो और खरगोन, मंदसौर एवं मंडला में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 814 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 543, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 229 एवं ग्वालियर में 188 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | AIIMS Nurses’ Strike: एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने नर्सों से हड़ताल खत्म करने का किया अनुरोध, कोरोना महामारी और ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ की बातों का दिया हवाला.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 402 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 203, ग्वालियर में 42 और जबलपुर में 43 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,24,636 संक्रमितों में से अब तक 2,08,421 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 12,803 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 1,084 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)