मुंबई/अहमदाबाद, 16 जून महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,107 नये मामले सामने आये जबकि 237 और मरीजों की मौत हो गई। वहीं गुजरात में इस महामारी के 298 नये मामले दर्ज किये गये जबकि पांच और मरीजों की मौत हो गई। दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,34,880 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1,15,390 पर पहुंच गई है। राज्य में दिन के दौरान 10,567 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।
विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में इस महामारी से अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 56,79,746 हो गई है जबकि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,36,661 हैं।
मुंबई शहर में संक्रमण के 821 नये मामले सामने आये और 11 मरीजों की मौत हुई जिससे शहर में मामलों की संख्या बढ़कर 7,17,172 हो गई है और मृतकों की संख्या 15,227 पर पहुंच गई है।
गुजरात राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,376 हो गई हैं जबकि मृतकों की संख्या 10,012 पर पहुंच गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान 935 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 8,03,122 हो गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,242 हैं।
विभाग ने बताया कि सूरत में सबसे अधिक 73 नए मामले सामने आए, इसके बाद अहमदाबाद में 48, वडोदरा में 31 और राजकोट में 23 मामले दर्ज किए गए। उसने बताया कि अहमदाबाद ने दो, जबकि सूरत, अमरेली और अरावली जिलों ने एक-एक मरीज की इस महामारी से मौत हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)