देश की खबरें | मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 101 नए मामले, पांच और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 17 अक्टूबर मेघालय में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 101 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,404 हो गई।

यह भी पढ़े | Gyms, Fitness Centres to Reopen in Maharashtra From October 25: महाराष्ट्र में 25 अक्टूबर के बाद खुलेंगे Gyms और Fitness Centres, लेकिन इन नियमों का करना होगा पालन.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 75 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Navratri 2020: राहुल गांधी ने नवरात्रि की लोगों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- नारी का सम्मान करना देवी का पूजन करने जितना ही आवश्यक है.

मेघालय में अभी कोविड-19 के 2,295 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक कुल 6034 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)