COVID-19 Spike: मुंबई में कोरोना वायरस के 10,030 नए मामले सामने आए

मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,030 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 31 और मरीजों की मौत हो गई। मुंबई में अक्टूबर के बाद से किसी एक दिन में मृतकों की यह सर्वाधिक संख्या है.

कोरोना का कहर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, छह अप्रैल: मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,030 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 31 और मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में अक्टूबर के बाद से किसी एक दिन में मृतकों की यह सर्वाधिक संख्या है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आंकड़ों के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,72,332 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 11,828 पर पहुंच गई. COVID-19 Spike: देशभर में कोरोना की रफ्तार जारी, कोविड के सबसे ज्यादा मामले वाले 10 जिलों में से 7 महाराष्ट्र के.

शहर में अब तक 3,82,004 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 77,495 मरीज उपचाराधीन हैं.

इस बीच महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला प्रशासन ने बाहर से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया है.

कोल्हापुर कलेक्टर दौलत देसाई ने मंगलवार को कहा, “जिले में कोविड-19 का प्रसार अभी कम है लेकिन पुणे, सांगली और सतारा जैसे पड़ोसी जिलों में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि जो लोग कोल्हापुर जिले में आना चाहते हैं उन्हें आगमन से 48 घंटे पहले आरटी पीसीआर जांच करानी होगी और ‘निगेटिव’ रिपोर्ट साथ लानी होगी. उन्होंने कहा कि टीके की दूसरी खुराक ले चुके लोगों के लिए यह अनिवार्य नहीं होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\