पुडुचेरी, एक सितंबर पुडुचेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 10 और मरीजों की मौत हो गई जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं।
इसके साथ ही संघ शासित क्षेत्र में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 240 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पुडुचेरी और यनम क्षेत्र में कोविड-19 से आठ पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई।
कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के 363 नए मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़े | New Election Commissioner: राजीव कुमार ने भारत के नए चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला, अशोक लवासा की ली जगह.
उन्होंने कहा कि अब तक संक्रमण के कुल 14,766 मामले सामने आ चुके हैं।
निदेशक ने कहा कि पिछले चौबीस घंटे में 341 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 के 4,851 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 9,675 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)