देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,641 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,84,281 हुई

मुंबई, 16 जुलाई महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 8,641 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,281 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को 266 कोविड-19 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से मृतकों की संख्या 11,194 हो गयी है।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय.

विभाग के मुताबिक आज 5,527 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में संक्रमण से 1,58,140 लोग ठीक हो चुके हैं।

राज्य में फिलहाल 1,14,907 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश: कोरोना से मुक्ति और विश्व शांति के लिए सीएम जयराम सिंह ठाकुर ने मंत्र जाप और हवन किया : 16 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग ने बताया कि प्रदेश में अब तक 14,46,386 लोगों की जांच की जा चुकी है।

मुंबई में कोरोना वायरस के 1498 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 97,751 हो गयी ।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि 56 और मरीजों की मौत होने से महानगर में मृतकों की संख्या 5520 हो गयी है । शहर में वर्तमान में 23,694 मरीज हैं ।

महाराष्ट्र में ठीक होने की दर 55.63 प्रतिशत और मृत्यु दर 3.94 प्रतिशत है ।

राज्य के पुणे में 1584 नए मामले आए । मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में ठाणे शहर और कल्याण डोंबिवली में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)