रांची, छह मई देश के विभिन्न भागों से पिछले छह दिनों में 12 विभिन्न विशेष ट्रेनों से दस हजार से अधिक लोग झारखंड वापस आ चुके हैं और यहां उनकी जांच कर अधिकतर लोगों को उनके घर में एकांतवास के लिए भेज दिया गया है।
झारखंड के परिवहन सचिव के रवि कुमार ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। कुमार ने बताया कि पहली मई को पहली विशेष श्रमिक ट्रेन तेलंगाना से रांची के लिए चलायी गयी थी। उस ट्रेन सहित अब तक कुल 12 ट्रेनों से प्रवासियों को राज्य में वापस लाया जा चुका है। ?
उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों और बसों से राज्य में अब तक कुल दस हजार से अधिक लोग झारखंड वापस आ चुके हैं। इन
सभी को उनके घरों तक सुरक्षित राज्य सरकार अपने खर्च से पहुंचा रही है।
रवि कुमार ने एक सवाल के जवाब में यह भी बताया कि अन्य राज्यों से झारखंड वापस आ रहे श्रमिकों एवं अन्य प्रवासियों से राज्य सरकार कोई भी किराया नहीं वसूल रही है।
संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने स्वीकार किया कि प्रारंभ में बाहर से आयी कुछ ट्रेनों में आने वाले प्रवासियों से संबद्ध राज्यों ने किराया वसूला था लेकिन ऐसा सिर्फ समन्वय में कमी के चलते हो गया। अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बाहर से आने वाले प्रवासियों से कोई किराया नहीं वसूला जाये।
कौशल ने बताया कि आपदा प्रबन्धन के लिए राज्य सरकार ने 57 करोड़, 83 लाख रुपये जारी कर दिये है और बाहर से आने वाले प्रवासियों को सरकार कोई भी कठिनाई नहीं होने देगी।
, इन्दु ,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)