नयी दिल्ली, नौ जून आंध्रप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के मामले 5000 के पार पहुंच जाने के बाद मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने लोगों से कोविड-19 जैसे लक्षण नजर आने पर स्वयं ही परीक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 85 फीसदी मरीज सामान्य इलाज और बस गृह पृथक-वास से स्वस्थ हो सकते हैं।
यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के महाराष्ट्र में 2259 मरीज पाए गए, 120 की मौत: 9 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
जिलाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने उनसे लोगों में इस संबंध में और जागरूकता फैलाने को कहा।
राज्य में मंगलवार को 216 नये मरीज सामने आने के बाद अब वहां इस महामारी के मामले 5029 हो गये हैं। दो और मरीजों की मौत होने के साथ ही अबतक राज्य में इस महामारी से अबतक 77 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़े | बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कहा-मेरी पार्टी ही मेरा परिवार.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘ हमें आने वाले दिनों में इस वायरस के साथ जीना है.... लोगों को जांच कराने में धब्बा लग जाने जैसी कोई बात या डर मन में नहीं रखना चाहिए। यदि वे आगे नहीं आते हैं और इलाज नहीं कराते हैं तो अंतत: मौतों की संख्या बढ़ सकती है।’’
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक में राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)