देश की खबरें | खुद पर हुए हमले से पहले अस्पताल की ‘रिसेप्शनिस्ट’ ने आरोपी की रिश्तेदार को पीटा, वीडियो प्रसारित

ठाणे, 23 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक निजी बाल चिकित्सालय में ‘रिसेप्शनिस्ट’ (महिला कर्मचारी) पर कथित रूप से हमला किए जाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस हमले से पहले ‘रिसेप्शनिस्ट’ द्वारा आरोपी व्यक्ति की महिला रिश्तेदार को पीटे जाने का एक वीडियो सामने आया है।

इससे पहले, प्रसारित एक वीडियो में गोकुल झा नाम का आरोपी सोमवार शाम कल्याण स्थित बाल अस्पताल की ‘रिसेप्शनिस्ट’ को लात मारते और बाल पकड़कर उसे घसीटता हुआ दिखाई देता है।

पुलिस ने मंगलवार को झा को गिरफ्तार कर लिया।

लेकिन अब सामने आए नए वीडियो में ‘रिसेप्शनिस्ट’ झा की महिला रिश्तेदार पर हमला कर झड़प की शुरुआत करते हुए दिखाई दे रही है तथा इसके कुछ देर बाद ही झा ने भी ‘रिसेप्शनिस्ट’ पर हमला कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण पूर्वी इलाके के श्री बाल चिकित्सालय में सोमवार की शाम हुई इस घटना के बाद आरोपी झा मौके से फरार हो गया, जिसके बाद उसने अपने बाल कटवाकर और दाढ़ी मुंडवाकर अपना हुलिया बदल लिया। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

‘रिसेप्शनिस्ट’ की शिकायत के आधार पर मनपाडा पुलिस ने झा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मारपीट, अश्लील का प्रयोग करने और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)