Firing In Dharashiv: धाराशिव जिले में दिनदहाड़े गोलीबारी, रेत माफियाओं के दो गुटों के बीच विवाद के बाद हुई घटना

धाराशिव में एक बड़ी घटना सामने आई है. जिले में रेत माफियाओं के आपसी दुश्मनी के चलते आज दो गुटों के बीच विवाद हो गया. जिसमें फायरिंग होने की घटना सामने आई है.

Representational Image

Firing In Dharashiv : धाराशिव में एक बड़ी घटना सामने आई है. जिले में रेत माफियाओं के आपसी दुश्मनी के चलते आज दो गुटों के बीच विवाद हो गया. जिसमें फायरिंग होने की घटना सामने आई है.

इस विवाद में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. ये भी पढ़े :Accused Absconding In Pune: महाराष्ट्र के पुणे में चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी लॉकअप से फरार, हडपसर पुलिस स्टेशन की घटना

परंडा के पुलिस निरीक्षक विनोद इज्जपवार की जानकारी के मुताबिक़ परंडा तहसील के भोत्रा शिवार में रेत माफियाओं के दो गुटों में जमकर विवाद हुआ. इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया की फायरिंग भी की गई. योगेश बुरंगे नाम के व्यक्ति के कमर में गोली लगी है.जिसके कारण वो घायल हो गया है.इस घटना के बाद गांव समेत जिले में खलबली मच गई है.

 

Share Now

\