कोरोना को लेकर चीन का वुहान एक बार फिर से सुर्खियों में, करीब एक महीने बाद फिर से पाया गया  COVID-19 के पॉजिटिव केस
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी चीन के वुहान से निकलने के बाद पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. अमेरिका हो या इटली, स्पेन, ब्रिटेन, या फिर इंडिया आदि देश सभी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. इन प्रमुख देशों में कोई ऐसा दिन नहीं होता होगा जिस दिन कोरोना वायरस के मरीज पाए जाने के साथ ही लोगों की जान ना जा रही हो. इस बीच चीन के वुहान (Wuhan) जहां से यह महामारी निकलकर पूरी दुनिया में फैली हैं. यह महामारी वुहान में 3 अप्रैल के बाद नही देखी गई थी. लेकिन कोविड-19 की महामारी वुहान में 9 मई को एक बार फिर देखी गई. जिसके बाद से वुहान के साथ हे पूरे चीन में एक बार फिर से चिंता का विषय बन गया है. क्योंकि चीन अब तक खुशी मना रहा था कि वह कोरोना वायरस की महामारी से चीन को छुटकारा मिल गया है.

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक  देश में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें दो मामले वुहान के हैं. जो करीब एक महीना बाद यहां यह पहला संक्रमित मामला पाया गया है. स्वास्थ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस पाए जाने वाले में एक शख्स की हालात पूरी तरफ से गंभीर हैं. इसके साथ ही उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह भी पढ़े: चीन में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन बंदरों पर प्रभावी, अब इंसानों पर टेस्टिंग की तैयारी

इस महामारी के चलते वुहान में 76 दिन लॉकडाउन रखा गया था. वुहान में कोरोना के मामले पूरी तरह  से खत्म होने के बाद 8 अप्रैल को लॉकडाउन खोला गया. इस महामारी ने जहां पूरे चीन में 82,901 लोगों संक्रमित होने के बाद 4,633 लोगों की अब तक जाना गई हैं. वहीं  वुहान में अब तक 50,334 कोरोना के मामले पाए गए हैं. वहीं विश्व में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 281,014 पहुंच चुकी है तो अब तक 4,131,034 लोग कोरोना से संक्रमितों पाए गए हैं. जबकि 1,455,011 लोग ठीक भी हुए हैं.