Coronavirus Cases Updates Worldwide: वैश्विक स्तर पर COVID19 के मामले 3.84 करोड़ से अधिक, अब तक 2.16 लाख से अधिक संक्रमित मरीजों की हुई मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 3.84 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,091,240 का आंकड़ा पार कर गई है. संक्रमण से हुई मौतों के हिसाब से वर्तमान में ब्राजील 151,747 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं संक्रमण की संख्या के हिसाब से भारत 7,239,389 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मौत का आंकड़ा 110,586 हो गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

वाशिंगटन, 15 अक्टूबर: वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की कुल संख्या 3.84 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 1,091,240 का आंकड़ा पार कर गई है. यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दी. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि गुरुवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 38,426,373 हो गई और मृत्यु दर बढ़कर 1,091,245 हो गई थी. सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश है. यहां संक्रमण के 7,911,497 मामले और 216,734 मौतें दर्ज की गई हैं.

वहीं संक्रमण की संख्या के हिसाब से भारत 7,239,389 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मौत का आंकड़ा 110,586 हो गया है. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अधिक मामलों वाले अन्य शीर्ष 15 देश ब्राजील 5,140,863, रूस 1,332,824, अर्जेंटीना 931,967, कोलंबिया 930,159, स्पेन 908,056, पेरू 853,974, मैक्सिको 830,502, फ्रांस 820,376, दक्षिण अफ्रीका 696,414, ब्रिटेन 657,459, ईरान 513,219, चिली 485,372, इराक 413,215, बांग्लादेश 382,959, और इटली 372,799 हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, देश में कोविड-19 डबलिंग टाइम तेजी से बढ़कर 70.4 दिन हुआ

संक्रमण से हुई मौतों के हिसाब से वर्तमान में ब्राजील 151,747 आंकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में मेक्सिको 84,891, ब्रिटेन 43,245, इटली 36,289, पेरू 33,419, स्पेन 33,413, फ्रांस 33,058, ईरान 29,349, कोलंबिया 28,306, अर्जेंटीना 24,921, रूस 23,069, दक्षिण अफ्रीका 18,151, चिली 13,415, इक्वाडोर 12,264, इंडोनेशिया 12,156, बेल्जियम 10,244 और इराक 10,021 हैं.

Share Now

\