जापान के 112 साल के नोनका विश्व में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति

जापान के 112 साल के नोनका विश्व में सबसे अधिक उम्र के व्यक्ति
photo credit You Tyub

जापान के उत्तरी प्रांत होक्काइडो के निवासी 112 साल के मसाजो नोनका को विश्व के सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष की मान्यता दी गई है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि नोनका का जन्म 25 जुलाई 1905 को हुआ था. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से प्रमाण पत्र प्राप्त किया. उन्हें अशोरो शहर के मेयर से पुरस्कार व केक भी मिला.

अशोरो में ही नोनका का जन्म हुआ था और मौजूदा समय में वह यहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं. नोनका ने कहा कि वह टीवी पर सुमो कुश्ती व संगीत सुनना पसंद करते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एडिटर इन चीफ क्रेग ग्लेंडे ने कहा, "नोनका की उपलब्धि असाधारण है.

उन्होंने कहा, "वह हमें मूल्यवान जीवन के बारे में सभी महत्वपूर्ण सीख और मानव जीवन कैसे दीर्घायु बनाया जाए, इस बारे में बता सकते है. नोनका के बड़े पोते कोकी कुरोहाता ने कहा, वह किसी भी सुविधा के लिए नर्सिग देखभाल नहीं ले रहे हैं और उनका दिमाग सही से काम कर रहा है। वह वास्तव में आश्चर्यजनक हैं.


संबंधित खबरें

Japan Earthquake: जापान के क्यूशू में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता

Rat Found in Miso Soup: मशहूर रेस्टोरेंट के सूप में मिला चूहा, ग्राहकों ने की कड़ी आलोचना, कंपनी ने मांगी माफी

Chandrayaan-5 Mission: केंद्र सरकार ने 'चंद्रयान-5' मिशन को दी मंजूरी, जापान भी करेगा सहयोग; इसरो प्रमुख ने दी जानकारी (Watch Video)

जापानी Ramen रेस्टोरेंट के मालिक ने निगेटिव रीव्यू देने वाले कस्टमर की तलाश करने वाले को इनाम देने का किया ऐलान

\