World Environment Day 2019: सुदर्शन पटनायक ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सैंड आर्ट बनाकर लोगों को वायु प्रदूषण को खत्म करने का किया आग्रह
हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरुरी है. इसलिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिनमें लोगों को प्रदूषण के कारण होनेवाली बीमारियों और परेशानियों से अवगत कराया जाता है...
हमारे पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरुरी है. इसलिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जिनमें लोगों को प्रदूषण के कारण होनेवाली बीमारियों और परेशानियों से अवगत कराया जाता है. इन कार्यक्रम में पर्यावरण को साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. लोग, सरकार, संगठन इस दिन एक साथ आते हैं और प्रकृति की रक्षा के लिए पहल करते हैं. इस अवसर पर फेमस सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पट्टनायक ने पृथ्वी को बचाने के लिए वायु प्रदूषण पर एक सैंड आर्ट बनाया है. इसके जरिए उन्होंने लोगों को प्रदूषण से लड़ने का आग्रह किया है. अपने इस सैंड आर्ट को पाने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ओडिशा के पूरी बीच पर बनाई गई यह कलाकृति विश्व पर्यावरण दिवस 2019 की थीम पर आधारित है. जिसका नाम 'बीट एयर पॉल्यूशन' है.
इस सैंड आर्ट में दिखाया गया है कि पेड़ हमारे पर्यावरण का महत्त्वपूर्ण हिस्सा हैं, इनसे हमें ऑक्सीजन मिलता है. वायु प्रदूषण पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है जो न केवल इंसानों
को बीमार कर रहा है, बल्कि प्रकृति को भी बीमार कर रहा है. कारखानों, वाहनों और अन्य साधनों से कार्बन उत्सर्जन की वजह से वर्षों से सांस लेना मुश्किल कर दिया है. सुदर्शन ने अपने विश्व पर्यावरण दिवस के सैंड आर्ट की तस्वीरों को 'AirPollution' कैप्शन के साथ साझा किया, वायु प्रदूषण हमारे स्वास्थ्य और पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा है. वायु प्रदुषण से लड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं.
विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना 1972 में की गई थी. 1974 में 'Only One Earth' की थीम के साथ पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.