COVID का टीका लेने वाले दुनिया के पहले पुरुष William Shakespeare का ब्रिटेन में 81 वर्ष की आयु में निधन

विश्व में सबसे पहले कोविड वैक्सीन लगवाने वाले पुरुष बने 81 वर्षीय बुजुर्ग विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) का निधन हो गया है. ब्रिटिश मीडिया ने मंगलवार को बताया कि शेक्सपियर की मौत एक अन्य बीमारी से हुई है. ब्रिटेन के 81 वर्षीय पेंशनभोगी विलियम शेक्सपियर ने सबसे पहले कोविड का टीका लगवाया था.

William Shakespeare (Photo Credits: Twitter)

लंदन, 25 मई: विश्व में सबसे पहले कोविड वैक्सीन लगवाने वाले पुरुष बने 81 वर्षीय बुजुर्ग विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) का निधन हो गया है. ब्रिटिश मीडिया ने मंगलवार को बताया कि शेक्सपियर की मौत एक अन्य बीमारी से हुई है. ब्रिटेन के 81 वर्षीय पेंशनभोगी विलियम शेक्सपियर ने सबसे पहले कोविड का टीका लगवाया था. विलियम शेक्सपियर ने 8 दिसंबर 2020 में मिडलैंड्स के कोवेंट्री में यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में सबसे पहला टीका लगवाकर इतिहास रच दिया. शेक्सपियर को 91 वर्षीय मार्गरेट कीनन (Margaret Keenan) के तुरंत बाद उसी अस्पताल में अपना पहला फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन मिला, जैब पाने वाली दुनिया के पहले पुरुष बने. यह भी पढ़ें: पूरे विश्व में कोरोना के मामले 16.76 करोड़ से ज्यादा हुए

शेक्सपियर के एक मित्र कोवेन्ट्री पार्षद जेने इन्स (Jayne Innes) ने कहा कि उनका गुरुवार (20 मई) को निधन हो गया था और उन्होंने कहा कि "बिल को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि टीकाकरण होगी. कोवेंट्री लाइव की रिपोर्ट के अनुसार बीमारी की अवधि के दौरान विलियम की मौत उसी अस्पताल में हुई जहां उन्होंने कोविड का टीका लिया था. शेक्सपियर ने रोल्स रॉयस में काम किया था और एक पैरिश काउंसलर थे. शेक्सपियर ने तीन दशकों से अधिक समय तक एलेस्ले में अपने स्थानीय समुदाय की सेवा की थी. बीबीसी ने बताया कि शेक्सपियर अपने पीछे अपनी पत्नी जॉय, अपने दो वयस्क बेटों और पोते-पोतियों को छोड़ गए हैं.

वेस्ट मिडलैंड्स लेबर ग्रुप ने ट्विटर पर कहा: "बिल ने वैश्विक सुर्खियां बटोरीं वे दुनिया के पहले पुरुष थे जिन्होंने कोरोना का टीका लिया था. "पार्टी के लिए उनकी दशकों की सेवा को हाल ही में लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने मान्यता दी थी.

Share Now

\