जापान के चिड़ियाघर में सफेद बाघ ने किया हमला, संचालक की मौत
दक्षिणी जापान के चिड़ियाघर में पल रहा एक सफेद बाघ ने संचालक पर हमला कर दिया. इस हमले में उनकी मौत हो गई. हमले के बारे में एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने मीडिया को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चिड़ियाघर के संचालक को बाघ के पिंजरे में घायल अवस्था में पाया गया
टोकिय: दक्षिणी जापान के चिड़ियाघर में पल रहा एक सफेद बाघ ने संचालक पर हमला कर दिया. इस हमले में उसकी मौत हो गई. हमले के बारे में एक स्थानीय पुलिसकर्मी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चिड़ियाघर के संचालक को बाघ के पिंजरे में घायल अवस्था में पाया गया. उस समय उसके शरीर से काफी खून बह रहा था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकरी के मुताबिक घटना सोमवार शाम की है. 40 वर्षीय अकिरा नाम के संचालक का खून से लथपथ अवस्था में जापान के दक्षिणी शहर में स्थित कागोशिमा के हिरकवा जूलॉजिकल पार्क में बाघ के पिंजरे में देखा गया. इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और बचावकर्मी को दिया गया. पिंजरे से घायल अवस्था में संचालक को निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया. उन्हें जब अस्तपाल ले जाया जा रहा था. उस समय संचालक के गर्दन से काफी खून बह रहा था. वे पूरी तरह से बेहोश अवस्था में थे.यह भी पढ़े: गुजरात: गिर में 23 शेरों की मौत पर अहमद पटेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, राज्य सरकार पर लगाया कुप्रबंधन का आरोप
इस हमले के बाद चिड़ियाघर की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि बाघ के हमले के बाद एक शांत बंदूक से गोलीमार कर उसे बेहोश किया गया. इसके बाद संचालक अकिरा को बाघ के पिंजरे से निकाला गया. वहीं सफेद बाघ ने संचालक पर पिंजरे में क्यों और कैसे हमला किया, इसके बारे में चिड़ियाघर के अधिकारी कुछ कहने से बच रहें है.