Bangladesh Unrest: हिंसा के बीच बांग्लादेश छोड़कर कहां गईं शेख हसीना? भारत में शरण की अटकलें

हिंसा के बीच बांग्लादेश छोड़कर कहां गईं शेख हसीना? भारत में शरण की अटकलें

Sheikh Hasina | PTI

ढाका: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ हसीना ने ढाका छोड़ दिया है और किसी सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. हसीना शेख के राजधानी ढाका छोड़ने की सूचना के साथ ही लोग पीएम हाउस में घुस गए हैं. बांग्लादेश के पीएम के निवास गोनो भवन के दरवाजे खोलते हुए लोग अंदर घुसे और यहां जश्न मनाया. Bangladesh Protest: बांग्लादेश की PM शेख हसीना के सामने बड़ी चुनौती! छात्रों का विरोध प्रदर्शन फिर शुरू, अब तक 101 लोगों की मौत- VIDEO.

बांग्लादेश के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर एएनआई से कहा - "हिंसा भड़कने के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में अपना सरकारी आवास छोड़ दिया है. वर्तमान में उनका ठिकाना अज्ञात है. ढाका में स्थिति अत्यधिक संवेदनशील है और प्रधानमंत्री के आवास पर भीड़ ने कब्जा कर लिया है."

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना भारत के लिए रवाना हो गई हैं. कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं. प्रदर्शनकारियों ने आज दोपहर करीब तीन बजे गोनो भवन के दरवाजे खोल दिए और लोग प्रधानमंत्री आवास के परिसर में प्रवेश कर गए. इससे पहले हसीना अपनी बहन के साथ यहां से जा चुकी थीं.

इस बीच मुख्य विपक्षी पार्टी BNP के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं, जो सत्तारूढ़ अवामी लीग के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.

बांग्लादेश में हिंसा को देखते हुए, भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को पड़ोसी देश की यात्रा न करने को लेकर एडवाइजरी जारी की है. मौजूदा दौर में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और अपने आपातकालीन फोन नंबरों के माध्यम से ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है.

Share Now

\