ईरानी नेता खामनेई का बड़ा बयान, कहा- हमें अमेरिका के प्रतिबंधों से लड़कर उन्हें पराजित करना होगा

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने गुरुवार को कहा कि उनका देश आर्थिक प्रतिबंधों को मात देकर 'अमेरिका को अपमानित' करेगा.

अयातुल्ला अली खामनेई (Photo Credit: IANS)

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने गुरुवार को कहा कि उनका देश आर्थिक प्रतिबंधों को मात देकर 'अमेरिका को अपमानित' करेगा. खामनेई ने राजधानी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "अमेरिकी प्रतिबंध ईरान की अर्थव्यवस्था से कहीं ज्यादा कमजोर हैं." प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, "हम प्रतिबंधों का मात देंगे. प्रतिबंधों की हार अमेरिका की हार होगी. और इस हार के साथ, इंशाअल्लाह, ईरान देश एक बार फिर अमेरिका को अपमानित करेगा."

उन्होंने सभी ईरानियों से दुश्मन के साजिश के खिलाफ एकजुट होने की अपील की और कहा कि अगर दुश्मन हमारी एकता, शक्ति और प्रतिबद्धता को देखेगा, तो वह पीछे हट जाएगा. खामनेई ने कहा कि बीते 40 वर्षो में जब से ईरान में इस्लामिक गणराज्य की स्थापना हुई है, तब से अमेरिका इस्लामिक सत्ता को उखाड़ फेंकना चाहता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका, ईरान के विरुद्ध अपने हालिया साजिश में भी नाकाम होगा.

Share Now

\