Trump vs Kamala Presidential Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जोरदार बहस, यहां देखें डिबेट का VIDEO

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बीच अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. जिस डिबेट में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

Donald Trump , Kamala Harris (Photo ANI)

Donald Trump and Kamala Harris Presidential Debate: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले उप राष्ट्रपति व डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई. जिस डिबेट में दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही जमकर बहस हुई. जिस बहस को पूरी दुनिया ने देखा. दोनों नेताओं के बीच यह डिबेट ABC न्यूज पर हुई. पत्रकार डेविड मुइर और लिन्से डेविस ने दोनों नेताओं के डीबेट को मॉडरेट किया

90 मिनट तक चलने वाली यह बहस फिलाडेल्फिया, पेन्सिल्वेनिया में नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में में हुई. जिस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से बहस करते नजर आये. डिबेट के दौरान  कमला हैरिस  और डोनाल्ड ट्रंप दोनों एक दूसरे पर आरोप पर आरोप लगाते नजर आये. हालांकि तीखी बहस के बाद दोनों नेता एक दूसरे के सवालों के जवाब भी दे रहे थे . यह भी पढ़े: US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दावेदार निक्की हेली ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं भारतीय मूल के मां-पिता की संतान हूं…’

 प्रेसिडेंशियल डिबेट में  ट्रंप और  हैरिस के बीच जोरदार बहस:

अर्थव्यवस्था के सवाल पर ट्रंप और हैरिस दोनों एक दूसरे से भिड़े:

डिबेट के ट्रंप से लोगों ने सवाल किया कि अर्थव्यवस्था को लेकर किया गया था. दोनों उम्मीदवारों से पूछा गया था कि क्या आपको लगता है कि अमेरिकी चार साल पहले की तुलना में अच्छी आर्थिक स्थिति में हैं. इस सवाल पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि उनके पास अवसरों की अर्थव्यवस्था बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि घरों की कीमत कम हो, जिससे युवा भी घर ले सकें. हैरिस ने ट्रंप पर उनके पूर्व कार्यकाल को लेकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि ट्रंप की योजना वही करने की है जो उन्होंने पहले किया है.

कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने अरबपतियों और निगमों के लिए कर में कटौती की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों पर ट्रंप के चुनाव जीत जाने पर सेल टैक्स का सामना करना पड़ेगा.

रूस और यूक्रेन पर क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप से यूक्रेन रूस युद्ध को लेकर ट्रंप से सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे रूस के खिलाफ यूक्रेन को यह युद्ध जीतते देखना चाहते हैं. इस पर ट्रंप ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध ख़त्म होना चाहिए. यह युद्ध खत्म होना अमेरिका के हित में होगा.

जानें ट्रंप के ऊपर लगे आपराधिक मामले पर  क्या बोले:

वहीं डोनाल्ड ट्रंप से उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों पर भी सवाल पूछे गए.  जिस डोनाल्ड ट्रंप ने  जवाब देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ लगाए गए आपराधिक आरोप राजनीति से प्रेरित थे.

अमेरिका में 5 नवंबर को है मतदान:

चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव 5 नवंबर को होने हैं. जिस चुनाव में करीब दो महीने का और समय बचा हुआ है. जिस चुनाव को जीतने के लिए दोनों पार्टी के नेता जी तोड़ मेहनत करने में लगे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जहां मौजूदा उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार जीत का दावा कर रही है. वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप भी अपने पिछले चुनाव को लेकर जीत का दावा कर हैं.

बताना चाहेंगे कि पहले इस चुनाव में ट्रंप और राष्ट्रपति जो बाइडन में मुकाबला होने वाला था लेकिन बाइडन के रेस से हटने के बाद उप राष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान में हैं. लेकिन बाइडन के चुनाव के रेस से हट जाने के बाद ट्रंप  के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार कमला हैरिस है.

Share Now

\