डच म्यूजियम से चोरी हुई विन्सेंट वैन गो की पेंटिंग, चोरों ने उठाया लॉकडाउन का फायदा

चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर डच म्यूजियम (Dutch Museum) से पेंटर विन्सेंट वैन गो (Vincent Van Gogh) की पेंटिंग चोरी कर ली. डच न्यूज के अनुसार, संग्रहालय ने इस बात की जानकारी दी.

चोरी हुई विन्सेंट वैन गो की पेंटिंग (Photo Credits: AFP)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन जारी है. दुनियाभर में लोग अपने घरों में कैद हैं. इस बीच चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर डच म्यूजियम (Dutch Museum) से पेंटर विन्सेंट वैन गो (Vincent Van Gogh) की पेंटिंग चोरी कर ली. डच न्यूज के अनुसार, संग्रहालय ने इस बात की जानकारी दी. डच संग्रहालय की तरफ से कहा गया कि विन्सेंट वैन गो की पेटिंग रात में चोरी की गई. स्थानीय मीडिया ने कहा कि पेंटिंग का मूल्य एक से छह मिलियन यूरो के बीच है.

पुलिस और डच संग्रहालय की तरफ से बताया गया कि कोरोनावायरस के बढ़ रहे फैलाव को देखते हुए म्यूजियम को बंद रखा गया है. सिंगर म्यूजियम की तरफ से कहा गया कि सुरक्षा इंतजाम में कोई चूक नहीं हुई है. लेकिन स्पष्ट रूप से ये हमारे लिए सीखने जैसा सबक है. यह भी पढ़ें- कोरोना के डर के चलते थाईलैंड के राजा महा वजीरालाॅन्गकॉर्न ‘सेल्फ आइसोलेशन’ में, साथ में 20 लड़कियां भी.

पुलिस और डच समाचार रिपोर्ट्स के अनुसार अपराधियों ने लगभग 3.15 बजे (0115 GMT) एक खुले शीशे का दरवाजा तोड़कर संग्रहालय में प्रवेश किया. संग्रहालय के 3,000 कामों में डच अमूर्त मास्टर पीट मोंड्रियन और डच-इंडोनेशियाई चित्रकार जान तूरोप के कामों के साथ-साथ ऑगस्ट रोडिन द्वारा "द थिंकर" की एक कास्टिंग भी शामिल है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कोई अन्य पेंटिंग या अन्य कलाकृतियां भी चोरी हुई हैं. संग्रहालय ने फिलहाल इसका कोई विवरण जारी नहीं किया है.

Share Now

\