Condom Ban: घाना के राष्ट्रपति उम्मीदवार Osofo Abosom करना चाहते हैं कंडोम को बैन, ये है वजाह

लाइफ असेंबली वर्शिप सेंटर के संस्थापक रेवरेंड क्रिश्चियन क्वाबेना एंड्रयू उर्फ ओसोफी किरी अबोसम ने कहा कि अगर वो घाना के राष्ट्रपति बनते हैं तो कंडोम पर प्रतिबंध लगा देंगे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कंडोम और ओसोफी किरी अबोसम (Photo Credits: Twitter)

लाइफ असेंबली वर्शिप सेंटर (founder of Life Assembly Worship Centre) के संस्थापक रेवरेंड क्रिश्चियन क्वाबेना एंड्रयू (Reverend Christian Kwabena Andrew), जिन्हें लोकप्रिय रूप से ओसोफो किरी अबोसम (Osofo Kyiri Abosom) के नाम से जाना जाता है. उन्होंने हाल ही मैं ऐसा बयान दिया है, जिसके चलके वो सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने हाल ही में कहा है कि अगर वो घाना (Ghana) के राष्ट्रपति बनते हैं तो वो देश में कंडोम (Condom) के आयात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देंगे. उनके अनुसार, कंडोम का उपयोग आवश्यक नहीं है, क्योंकि उनके विचार में जब लोग असुरक्षित यौन संबंध बनाने के परिणामस्वरूप संक्रमण का अनुबंध करते हैं और अस्पताल जाते हैं तो उनका इलाज किया जाएगा.

भागवान के लोकप्रिय व्यक्ति के तौर पर मशहूर ओसोफो किरी अबोसम अपनी घाना संघ आंदोलन पार्टी के टिकट पर घाना के राष्ट्रपति बनने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने डैडवेने टीवी पर यह बात कही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें ट्वीट-

देखें वीडियो-

वीडियो में उन्होंने यह कहते हुए शुरुआत की कि उन्हें समझ नहीं आता है कि कंडोम क्यों पहनना चाहिए, क्योंकि यह संभोग के पूरे उद्देश्य को विफल कर देता है. इस दौरान टीवी के होस्ट अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और हंस पड़े. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कंडोम आवश्यक नहीं है, क्योंकि जब लोग किसी बीमारी से संक्रमित हो जाते हैं तो इलाज के लिए अस्पताल जाते हैं, फिलहाल वो अपने इस बयान के लिए काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

Share Now

\