America: अमेरिका में हवाईअड्डे के बाहर गोलीबारी करने वाले को पुलिस ने मार गिराया

पुलिस प्रमुख विलियम मैकमानस ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि एक कार हवाईअड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर गलत दिशा में चल रही है जिसके बाद हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था.

अमेरिका में गोलीबारी I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

अमेरिका, 16 अप्रैल : पुलिस प्रमुख विलियम मैकमानस (William McManus) ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे सूचना मिली थी कि एक कार हवाईअड्डे (Airports) की ओर जाने वाले मार्ग पर गलत दिशा में चल रही है जिसके बाद हवाईअड्डे को बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे के टर्मिनल बी पर एक पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध कार को रोका तो हमलावर उसमें से बाहर निकल आया और गोलीबारी करने लगा.

पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

मैकमानस ने कहा कि पुलिस अधिकारी ने संदिग्ध को गोली मारकर कई अन्य लोगों की जान बचा ली. यह भी पढ़ें :America: अमेरिका ने पूर्वी यूक्रेन में आक्रामक कार्रवाई करने पर रूस को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी

उन्होंने बताया, ‘‘हमलावर के पास काफी सारा गोला बारूद और एक बड़ी हैंडगन थी. वह लोगों की ओर अंधाधुंध गोलियां चला रहा था.’’ अधिकारी ने बताया कि हमलावर करीब चालीस वर्ष का था हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

Share Now

\