अमेरिका में कोरोना बरपा रहा है कहर, 24 घंटे के भीतर 1,813 लोगों की हुई मौत
कोरोना के कहर से अमेरिका में खौफ का माहौल बना हुआ है. वायरस की चपेट में आने से लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के अनुसार पूरे अमेरिका में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के कारण 1754 लोगों की मौत हो गई है. वहीं बुधवार को COVID-19 ने 1,813 लोगों की जान ले थी. कोरोना वायरस के कारण प्रतिदिन डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. अगर पूरे आंकड़ो पर नजर डालें तो अब तक पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अन्य देखों के मुकाबले अमेरिका एक मात्र ऐसा देश है जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या और मौत का आंकड़ा सबसे अधिक है.
अब तक 84 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 14 लाख से ज्यादा नागरिक संक्रमित हुए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर विराम लगा पाने में अमेरिका अब तक कमायाब नहीं हो पाया है. कोरोना अमेरिका मात्र के लिए शाप नहीं बना है बल्कि उसने पूरी दुनिया को अपना निशाना बनाया है. दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 43 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख के पास पहुंच गई है.
कोरोना के सबसे अधिक मरीज
कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 42 हजार 271 मामलों के साथ रूस का स्थान है. इसके बाद वहीं, 2 लाख 30 हजार 986 मामलों के साथ ब्रिटने, 2 लाख 28 हजार 691 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 22 हजार 104 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 90 हजार 137 मामलों के साथ ब्राजील, 1 लाख 78 हजार 184 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 74 हजार 98 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 43 हजार 114 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 12 हजार 725 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं.
इन देशों में हुई अब तक सबसे अधिक मौत
अगर मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 33 हजार 264 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. जबकि महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 106 मौतों के साथ स्पेन, 27 हजार 104 मौतों के साथ फ्रांस और 13 हजार 240 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं.