US Elections 2020: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए कब शुरू होगी वोटिंग? जीत के लिए कितने इलेक्टोरल कॉलेज की जरुरत? किस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह?
अमेरिकी चुनाव में अब एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है. इससे पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुच गया है. लगातार चुनावी रैलियां हो रही, तमाम नेता चुनावी अभियान में व्यस्त हैं. लेकिन इस साल राष्ट्रपति चुनाव को कोरोना वायरस महामारी ने और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है, साथ ही इससे कई पहलुओं को लेकर अनिश्चितता उत्पन्न हुई है.
US Election 2020: अमेरिकी चुनाव में अब एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है. इससे पहले चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुच गया है. लगातार चुनावी रैलियां हो रही, तमाम नेता चुनावी अभियान में व्यस्त हैं. लेकिन इस साल राष्ट्रपति चुनाव को कोरोना वायरस महामारी ने और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है, साथ ही इससे कई पहलुओं को लेकर अनिश्चितता उत्पन्न हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में घातक वायरस की दखल की इसकी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हो गई थी. अमेरिका के चार प्रमुख राज्यों में बाइडेन को ट्रंप के मुकाबले बढ़त: एनवाईटी पोल
अमेरिका में मंगलवार (3 नवंबर) को बहु-प्रतीक्षित राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. मेल-इन बैलट से मतदाता नहीं करने वाले लाखों अमेरिकी चुनाव में उतरेंगे. जबकि वोटों की गिनती का काम उसी दिन शुरू होगा. मतदान केंद्रों के खुलने और बंद होने का समय राज्य में अलग-अलग है, जबकि कुछ मामलों में शहर में भी मतदान का समय अलग रखा गया है. कुछ राज्यों में लोगों के कतार में रहने तक मतदान केंद्र खुला रहेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक अधिकांश मतदान केंद्र सुबह 6 बजे खुल जायेंगे और रात 9 बजे तक खुले रहेंगे. न्यूयॉर्क (New York) और नॉर्थ डकोटा (North Dakota) में भी यही समय तय किया गया है. जबकि वर्मोंट (Vermont) में वोटिंग की शुरुआत सुबह 5 बजे से हो जाएगी. सभी मतदान केंद्र 3 नवंबर को रात 9 बजे तक बंद हो जाएंगे. चुनाव में जीत की समय से पहले घोषणा करने की खबरों को ट्रंप ने किया खारिज, कानूनी लड़ाई का संकेत दिया
अमेरिका का राष्ट्रपति पद हासिल करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन को 50 फीसदी से जादा इलेक्टोरल कॉलेज वोट (Electoral College Vote) की आवश्यकता होगी. संभावित 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोट में से जीतने के लिए 270 की जरुरत होती है. वहीँ, नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाने की तारीख अमेरिकी संविधान में निहित है. यानि डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडन 20 जनवरी 2021 को अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालेंगे.
राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन (Joe Biden) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तुलना में 270 इलेक्टोरल वोटों के विजयी लक्ष्य को पाने के सबसे करीब बताये जा रहे है. साल 2016 में बहुत सारे राज्यों में ट्रंप ने बहुत ही कम अंतर से जीत हासिल की थी. एक सर्वे में बताया गया है कि साल 2016 के चुनाव में भाग नहीं लेने वाले लोग अपना समर्थन डेमोक्रेट खेमे की ओर दे सकते है.