US Presidential Election 2020 Results: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. अब तक जो नतीजे आए हैं, उसके मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेट्स उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कांटे का मुकाबला है. जिसके कारण चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. इलेक्टोरल वोटों की गिनती में बुधवार शाम 4 बजे तक बाइडन 238 और ट्रंप 213 पर थे. हालांकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा पीछे नहीं है. अमेरिकी न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (Associated Press) के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई अहम जगहों पर बाइडेन से आगे चल रहे है. अमेरिका के करीब 69 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं ने बाइडेन के पक्ष में मतदान किया
आंकड़ों पर गौर करें को डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच इलेक्टोरल वोटों का अंतर उतना भी बड़ा नहीं है, जितना तमाम चुनावी सर्वे में बताया गया था. अब तक के रुझानों को देखकर यहीं लगता है कि ट्रंप और बाइडेन में से जीत किसी की भी हो सकती है. एपी ने ट्रंप को 48.4 फीसदी जबकि बाइडेन को 50 फीसदी वोट मिलता बताया है. लेकिन एक बात स्पष्ट है कि सभी सर्वे में बहुत पीछे नज़र आ रहे राष्ट्रपति ट्रंप रुझानों में बाइडेन के बेहद करीब नजर आ रहे है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि चुनावी सर्वे में छोटे शहर और उपनगरीय इलाको में रहने वाले तथा कम पढ़े लिखे वोटरों को ठीक से नहीं आंका गया. जिस वजह से रुझानों के नतीजें और सर्वे के दावे भिन्न हो गए है.
राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तुलना में 270 इलेक्टोरल वोटों के विजयी लक्ष्य को पाने के सबसे करीब बताये जा रहे है. साल 2016 में बहुत सारे राज्यों में ट्रंप ने बहुत ही कम अंतर से जीत हासिल की थी. एक सर्वे में बताया गया है कि साल 2016 के चुनाव में भाग नहीं लेने वाले लोग अपना समर्थन डेमोक्रेट खेमे की ओर दे सकते है.
कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच अमेरिकियों ने रिकॉर्ड संख्या में चुनावों में भाग लिया. इस साल करीब 23.9 करोड़ लोग मताधिकार के योग्य हैं. माना जा रहा है कि 16 करोड़ से अधिक लोगों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाले, यानी की करीब 67% मतदाताओं ने वोटिंग की है. अगर ऐसा हुआ तो अमेरिका के एक सदी के इतिहास में यह सर्वाधिक मतदान होगा.