व्हाइट हाउस के लिए दौड़ के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के साथ ही एशियाई-भारतीय समुदाय के 1,100 से अधिक जाने माने लोगों ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के प्रति समर्थन जताया है. इन समर्थकों में भारतीय-अमेरिकी निर्वाचन अधिकारी, कलाकार, व्यवसाय एवं समुदाय के नेता शामिल हैं.
बाइडेन और हैरिस का समर्थन करने वाले एशियन अमेरिकन्स ऐंड पेसिफिक आइलैंडर्स (एएपीआई) की सूची में देशभर से सभी पृष्ठभूमि और विभिन्न समुदायों के एएपीआई नेता हैं. इससे पहले जुलाई 2020 में 250 एएपीआई समर्थकों की सूची जारी की गई थी. डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी में एएपीआई कॉकस चेयर बेल लेआंग हांग जिन्होंने उक्त सूची बनाई, उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले कभी एएपीआई समुदाय राष्ट्रपति चुनाव में इस एकजुटता और उत्साह के साथ शामिल नहीं हुआ.’’ यह भी पढ़े: Trump Returns To White House: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप COVID-19 के इलाज के बाद अस्पताल से वापिस व्हाइट हाउस पहुंचे, फौरन हटाया मास्क
उन्होंने कहा, ‘‘हम करीब 20 विविध नस्लों के समूहों से बने हैं. लेकिन हैरिस और बाइडेन के समर्थन को लेकर हम एक हैं ताकि जो गड़बड़ी ट्रंप ने फैलाई है उससे देश और दुनिया को बाहर निकालें.’’
लेआंग हांग ने कहा कि सूची में शामिल लोग भिन्न आयुवर्ग के, अलग-अलग बोलने वाले, भिन्न संस्कृति और विरासत से हैं लेकिन ‘‘बेहतर भविष्य के लिए सभी की उम्मीदें और सपने एक हैं.’’