कोरोना का कहर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नौकर कोविड-19 से संक्रमित
लगभग विश्वभर में फैल चुके कोरोना वायरस महामारी से सर्वाधिक परेशान कोई देश है तो वह अमेरिका है. अमेरिका में मृतकों की संख्या 75 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं, 12 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सेवा में कार्यरत एक कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
नई दिल्ली: लगभग विश्वभर में फैल चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से सर्वाधिक परेशान कोई देश है तो वह अमेरिका (United States) है. अमेरिका में मृतकों की संख्या 75 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं, 12 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सेवा में कार्यरत एक कर्मचारी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है.
इससे पहले आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश पर जानलेवा कोरोना वायरस का हमला पर्ल हार्बर और 9/11 के हमलों से भी अधिक बुरा है. उन्होंने नर्सों के साथ एक बैठक के दौरान व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, 'हमने अपने देश में अब तक के सबसे बुरे हमले का सामना किया. यह वाकई में सबसे बुरा हमला है. यह पर्ल हार्बर से भी बुरा है. यह विश्व व्यापार केंद्र से भी बहुत बुरा है. पहले कभी इस तरह का कोई हमला नहीं हुआ.'
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस : घरेलू कंपनियों को चीन के आक्रामक अधिग्रहण से बचाने के लिए अमेरिका में विधेयक पेश
व्हाइट हाउस में एक अन्य कार्यक्रम में जब पत्रकारों ने उनसे कोविड-19 की तुलना पर्ल हार्बर और 11 सितंबर 2001 के हमलों से करने वाली टिप्पणियों के बारे में पूछा, तो ट्रंप ने कहा, 'मैं इस अदृश्य शत्रु को युद्ध के रूप में देखता हूं. इसे पहले ही रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.'
उन्होंने कहा, 'इसमें पर्ल हार्बर हमले में मरने वाले लोगों से भी अधिक संख्या में लोग मारे गए. इसमें विश्व व्यापार केंद्र पर हुए हमले में मरने वाले लोगों से अधिक लोग मरे. उस हमले में 3,000 लोग मरे थे, दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हमने इस आंकड़ें को पार कर लिया है. हम इसे युद्ध के तौर पर देखते हैं.'