अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी कार्यकर्ताओं के ट्विटर अकाउंट निलंबित
ट्विटर (Photo Credit- IANS)

सैन फ्रांसिस्को:  माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के विरोधी दो राजनीतिक कार्यकर्ताओं एड और ब्रायन क्रैसेनस्टीन के खातों को स्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. प्लेटफॉर्म पर दोनों के क्रमश: 925,000 और 700,000 फॉलोअर्स हैं. क्रैसेनस्टाइन भाइयों ने अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए कथित तौर पर कई फर्जी खातें बनाए और उनका इस्तेमाल किया. कंपनी ने उनका अकाउंट निलंबित कर दिया है. जिसके बाद अब वह ट्विटर पर अपने अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

समाचार वेबसाइट डेडलाइन ने शुक्रवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के हवाले से कहा, "ट्विटर के नियम सभी पर लागू होते हैं. कई फर्जी खातों का संचालन और अकाउंट की खरीद-फरोख्त करना सख्त वर्जित है. इन व्यवहारों में संलग्न होने से सेवा से स्थाई निलंबन हो जाएगा." हालांकि फेसबुक पर एक पोस्ट में भाइयों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले PAK विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

एड क्रैसेनस्टीन ने लिखा, "अगर ट्विटर बहुत से खाते रखने के लिए हम पर प्रतिबंध लगाना चाहता हैं तो यह उसका अधिकार है."

क्रैसेनस्टीन ने आगे कहा, "हमारे कई खातों ने ट्विटर के किसी भी नियम को नहीं तोड़ा, लेकिन यह उनका अधिकार है कि वह जिसे चाहें उसे प्रतिबंधित कर सकते हैं. बस चीज जो उन्हें नहीं करनी चाहिए वह यह है कि बार-बार हमारे ऊपर यह आरोप न लगाए कि हमने अकाउंट की खरीद-फरोख्त की." दोनों भाइयों पर अभी के लिए ट्विटर का प्रतिबंध स्थाई लगता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनका मजबूत इनकार क्या माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को निलंबन हटाने के लिए मना सकता हैं.