अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- चीन के साथ ठोस व्यापार समझौते पर पहुंचे

अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की व्यापार सौदा सबंधी बहुत मजबूत बातचीत हुई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां इसकी जानकारी दी. इस घोषणा के बाद न्यूयॉर्क में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला. ट्रंप ने अमेरिका के दौरे पर आए चीनी उपराष्ट्रपति लियू हे के साथ बैठक के बाद व्हाइट हाउस में कहा हम पहले चरण के मजबूत सौदे पर पहुंचे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- चीन के साथ ठोस व्यापार समझौते पर पहुंचे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit- IANS)

वाशिंगटन: अमेरिका (America) और चीन (China) के बीच पहले चरण की व्यापार सौदा सबंधी बहुत मजबूत बातचीत हुई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को यहां इसकी जानकारी दी. इस घोषणा के बाद न्यूयॉर्क में शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला.

ट्रंप ने अमेरिका के दौरे पर आए चीनी उपराष्ट्रपति लियू हे के साथ बैठक के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, "हम पहले चरण के मजबूत सौदे पर पहुंचे हैं." हालांकि इस घोषणा के साथ ही एक शर्त भी लागू है कि सौदे को अब भी कागज पर उतारना शेष है जिसमें कम से कम तीन से पांच हफ्ते तक का वक्त लग सकता है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- भारत और अमेरिका सहयोग में पिछले पांच साल में हुई काफी वृद्धि

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता इस साल की शुरुआत में विफल हो गई थी जब बीजिंग एक मसौदा समझौते से पीछे हट गया था जिस पर छह महीने तक बातचीत चली थी. हालांकि ट्रंप इस बार ज्यादा आत्मविश्वास से भरे लगे और उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक चिली में इस को औपचारिक रूप दिया जा सकता है.


संबंधित खबरें

America Flood: टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक 120 की मौत, 170 से अधिक लोग लापता

Trump and Putin Phone Call: ‘मैं पुतिन से खुश नहीं हूं’, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंधों का दिया संकेत

Donald Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने से भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में आया उछाल

America Road Accident: अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत

\