अमेरिका मध्यावधि चुनाव के बाद बोले ट्रंप, कहा-पेरिस में पुतिन के साथ कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं
डोनाल्ड ट्रंप व व्लादिमीर पुतिन (Photo Credits Twitter)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पेरिस के अपने योजनाबद्ध दौरे के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य नेताओं के साथ दोपहर का भोजन करेंगे, लेकिन उनके बीच कोई बैठक होने की उम्मीद नहीं है. ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन से अगले साल की शुरुआत में मिल सकते हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप से बुधवार को व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछने पर कि क्या वह पेरिस में पुतिन से मिलेंगे, जहां 60 से ज्यादा नेता रविवार को प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एकत्र होंगे, इस पर ट्रंप ने कहा, "हम साथ में दोपहर का भोजन करेंगे, लेकिन मुझे यकीन है कि वहां बहुत से लोग होंगे." यह भी पढ़े: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चीन के साथ संतुलित व्यापार समझौते की उम्मीद

ट्रंप ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने पेरिस के लिए कुछ भी निर्धारित किया है."उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इतने कम वक्त के दौरान वहां किसी भी बैठक के लिए समय निर्धारित होगा. ट्रंप ने कहा, "हम जल्द ही जी-20 शिखर सम्मेलन में फिर से मिलेंगे और यही वह जगह है जहां हम वास्तव में मिलने की उम्मीद कर रहे हैं."