इमरान खान के शपथ से पहले अमेरिका ने IMF को दी चेतावनी, PAK की नई सरकार के लिए बेलआउट पर धमकाया

सीएनबीसी के साथ एक इंटरव्यू में पोंपियो ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान के नए नियुक्त होने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के साथ सहयोग की उम्मीद है.

डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान (Photo Credit-Getty Images)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले इमरान खान देश के इतिहास में सबसे बड़े बेलआउट पैकेज के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोषका दरवाजा खटखटाने को तैयार है. यूके के 'द टाइम्स' के मुताबिक, इमरान खान फिलहाल देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने में जुटे हुए हैं. लेकिन अमेरिका ने इस बेलआउट पैकेज को लेकर चेतावनी दी है. माइक पोंपियो के मुताबिक पाकिस्तान को इस फंड का इस्तेमाल चीन से कर्ज उतारने के लिए नहीं करना चाहिए.

खबरों की मानें तो इमरान के पीएम बनते ही पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 12 अरब डॉलर यानी लगभग 825 अरब रुपये का बेलआउट पैकेज मांगेगा. खान 11 अगस्त को शपथ ले सकते हैं.

सीएनबीसी (CNBC) के साथ एक इंटरव्यू में पोंपियो ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान के नए नियुक्त होने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के साथ सहयोग की उम्मीद है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान को बेल आउट के जरिए चीन को लोन की बकाया राशि देने की कोई जरुरत नहीं है. माइक पोंपियो ने कहा, " पाकिस्तान कोई गलती न करे. हम देखेंगे कि आईएमएफ क्या करता है.''

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI )25 जुलाई को हुए संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. खाव को बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 136 सांसदों का साथ चाहिए लेकिन उनकी पार्टी के पास 115 सीटें ही हैं. उन्हें निर्दलीयों और छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करना होगा.

अगर पाकिस्तान सरकार IMF के पास जाती है तो यह उसका अभी तक का 13वां बेलआउट पैकेज होगा. हालांकि, IMF का कहना है कि उसे पाकिस्तान की तरफ से अभी तक बेल आउट पैकेज को लेकर कोई अर्जी नहीं मिली है.

Share Now

\