अमेरिका के इदाहो में विमान हादसा, हवा में भीषण टक्कर के बाद झील में डूबे दो प्लेन

अमेरिका के इदाहो (Idaho) में एक झील में दो विमानों के टकराने के बाद कम से कम 8 लोगों की मौत होने की आशंका है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इदाहो में कोइरिएन डैलिन झील के ऊपर हवा में दोनों विमान टकरा गए और फिर डूब गए.

Coeur d'Alene Lake in Idaho | File Image | (Photo Credits: Twitter/@spokanehouse)

अमेरिका के इदाहो (Idaho) में एक झील में दो विमानों के टकराने के बाद कम से कम 8 लोगों की मौत होने की आशंका है. सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इदाहो में कोइरिएन डैलिन झील के ऊपर हवा में दोनों विमान टकरा गए और फिर डूब गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Coeur d'Alene जील में दोनों विमानों की आपस में भयानक टक्कर हुई इस हादसे में कम से कम आठ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. यह विमान हादसा रविवार दोपहर को हुआ था.

कूटेनाई काउंटी शेरिफ ऑफिस के Lt. रायन हिगिंस (Lt. Ryan Higgins) ने अपने एक बयान में बताया कि घटनास्थल पर दो लोगों की पहचान कर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. अन्य छह पीड़ितों की पहचान अभी तक पता नहीं हो पाई है. वे अभी नहीं मिले है, लेकिन उन्हें मृत माना जा रहा है." उन्होंने बताया कि इस विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है. फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है. यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अमेरिका को 244वें स्वतंत्रता दिवस पर दी शुभकामनाएं, जबाव में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा धन्यवाद मेरे मित्र.

रिपोर्ट्स के अनुसार, विमानों को ढूंढने के लिए गहरे पानी में सोनार टीम लगी हुई है. रायन हिगिंस ने कहा कि इसमें कम से कम एक या दो दिन लगेंगे. सीएनएन के मुताबिक, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेश के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने बताया कि टक्कर में शामिल एक विमान Cessna 206 था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि जो विमान Cessna 206 से टकराया था वह कौन सा एयरक्राफ्ट है.

Share Now

\