ईरानः यूक्रेनी जेटलाइनर में सवार सभी 170 लोगों की मौत, तेहरान से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुआ क्रैश
तेहरान में यूक्रेन का विमान क्रैश (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: अमेरिका (US) के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान (Iran) में हुए विमान हादसे में सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है. आज सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में यूक्रेनी जेटलाइनर (Ukrainian jetliner) का विमान उडान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया. इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 170 लोग मारे गए है. हालांकि इस हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ तकनीकी खराबी के कारण विमान क्रैश हुआ. जबकि जॉर्डन की एक न्यूज़ एजेंसी का दावा है कि यह विमान ईरान के हमलें का शिकार हुआ है. हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से बताया कि यूक्रेनी जेटलाइनर में सवार कोई भी जीवित नहीं बचा है. यूक्रेनी जेटलाइनर तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जमीन से टकराते ही विमान में जबरदस्त विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि क्रू मेंबर्स समेत कम से कम 170 लोग सवार थे. अमेरिका-ईरान में तनाव: तेहरान के पास यूक्रेन का बोइंग विमान 737 क्रैश, 180 पैसेंजर थे सवार

इससे पहले बुधवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) ईरान ने मध्य इराक में स्थित अल असद एयरबेस पर हमला बोलते हुए करीब एक दर्जन रॉकेटों दागे. इस एयरबेस का इस्तेमाल अमेरिकी सैनिक करते थे. इस हमलें के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा ‘सब ठीक है’ और कहा कि वह बुधवार सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

बताया जा रहा है कि ईरान ने 'बैलिस्टिक मिसाइलों' से उत्तरी इराक के एरबिल और पश्चिमी इराक के अल असद एयर बेस को निशाना बनाया. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलमानी मारे गए थे, जिसके बाद से अमेरिका और ईरान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है.