EVM Hacking Live: अमेरिकन एक्सपर्ट्स का दावा, भारत के EVM किए जा सकते हैं हैक, लंदन में दिखाया डेमो
2019 लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) को को महज तीन महीने बचे है. ऐसे में भारत के ईवीएम ( EVM)को लेकर अमेरिकन एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि मशीन में छेड़छाड़ करते हुए हैक किया जा सकता है
लंदन: 2019 लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) को महज तीन महीने बचे है. ऐसे में भारत के ईवीएम ( EVM) को लेकर अमेरिकन एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि मशीन को हैक किया जा सकता है. EVM किस तरफ से हैक किया जा सकता है. अमेरिकन एक्सपर्ट्स (American Experts) इसको लेकर सोमवार को लंदन में एक प्रजेंटेशन देने वाले हैं. इस प्रजेंटेशन में एक्सपर्ट्स यह बताएंगे कि भारत की इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन कैसे कितनी आसानी से हैक किया जा सकता है.
इस पूरे कार्यक्रम को यूरोप के इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस बात की जानकारी इंग्लिश वेबसाइट द प्रिंट की ओर से दी गई है. हालांकि EVM हैक को लेकर भारत के चुनाव आयोग हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है कि ईवीएम को किसी भी तरफ से हैक नहीं किया जा सकता है. यह भी पढ़े: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: तेलंगाना राष्ट्र समिति ने प्रदेश में दूसरी पार्टियों का किया सूफड़ा साफ, कांग्रेस ने उठाए ईवीएम पर सवाल
बता दें कि इसके पहले विरोधी पार्टियां 2014 के लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगा चूंकि है कि EVM मशीन में छेड़छाड़ के चलते ही भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में जीत मिली थी. लेकिन बीजेपी विरोधी पार्टियों के इस बात को हमेशा ही सिरे से ख़ारिज करती रही है.ऐसे में EVM को हैक करने को लेकर अमेरिकन एक्सपर्ट्स का दावा आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत कड़ी हो सकती है.