COVID-19 बन रहा है यूनाटेड स्टेट के लिए काल, 24 घंटे के भीतर 2,600 लोगों की गई जान

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस वक्त COVID-19 के प्रकोप से जूझ रहा है. इस महामारी ने पूरे अमेरिका को दहला के रख दिया है. दुनिया की मदद करने वाला अमेरिका आज कोरोना वायरस के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहा है. वहीं कोरोना वायरस हर दिन हजारों लोगों की जान ले रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा बस इसी से लगाया जा सकता है कि हर 24 घंटे के भीतर यहां 2,000 से ज्यादा लोग मौत की आगोश में समा रहे हैं. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटो के भीतर कोरोना वायरस से 2,600 लोगों की मौत हो गई. पिछले एक सप्ताह के भीतर एक दिन में मरने वालों की संख्या अधिक बताई जा रही है.

कोरोना वायरस से अमेरिका त्रस्त ( फोटो क्रेडिट- GATTY)

दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस वक्त COVID-19 के प्रकोप से जूझ रहा है. इस महामारी ने पूरे अमेरिका को दहला के रख दिया है. दुनिया की मदद करने वाला अमेरिका आज कोरोना वायरस के आगे बेबस और लाचार नजर आ रहा है. वहीं कोरोना वायरस हर दिन हजारों लोगों की जान ले रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप का अंदाजा बस इसी से लगाया जा सकता है कि हर 24 घंटे के भीतर यहां 2,000 से ज्यादा लोग मौत की आगोश में समा रहे हैं. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटो के भीतर कोरोना वायरस से 2,600 लोगों की मौत हो गई. पिछले एक सप्ताह के भीतर एक दिन में मरने वालों की संख्या अधिक बताई जा रही है.

अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो अमेरिका में COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख के पार चला गया है, जबकि पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस की महामारी के चलते अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि यह आंकड़ा बुधवार तक का है, जो अब बढ़ चूका होगा. अमेरिका लाख कोशिशों के बाद भी इस महामारी पर लगाम नहीं लगा पा रहा है. वहीं अमेरिका और चीन के बीच कोल्ड वॉर भी शुरू हो गया है.

दुनिया कोरोना के प्रकोप से दहली

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के कम से कम 2,001,204 मामले हैं. इनमें से दुनिया भर में 126,898 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं. वहीं इसके बाद इटली में कोरोना वायरस से 21,067 लोगों की मौत हुई. कोविड-19 ने स्पेन में 18,879, फ्रांस में 15,729 और ब्रिटेन में 12,107 लोगों की जान ले चुकी है.

Share Now

\