कोरोना के प्रकोप से अमेरिका में मचा मौत का तांडव, 24 घंटो के भीतर गई 1,200 लोगों की जान
दुनिया के तमाम देशों इस समय कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप अब अपना चरम रूप लेने लगा है. जिसका परिणाम दुनिया के सामने आ भी रहा है. लाखों की संख्या में संक्रमित मरीज और हजारों की संख्या में मौत हो रही है. कोरोना वायरस के कारण इटली और अमेरिका की स्थिति बुरी होती जा रही है. इटली में मौत का सिलिसिला अभी तक थमा नहीं था कि कोरोना ने अमेरिका में हजारों लोगों की जान लेना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में हर दिन हजार लोगों की मौत हो रही है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1,200 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि यह मौत का आंकड़ा सिर्फ एक दिन का है.
दुनिया के तमाम देशों इस समय कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप झेल रहे हैं. कोरोना वायरस का प्रकोप अब अपना चरम रूप लेने लगा है. जिसका परिणाम दुनिया के सामने आ भी रहा है. लाखों की संख्या में संक्रमित मरीज और हजारों की संख्या में मौत हो रही है. कोरोना वायरस के कारण इटली और अमेरिका की स्थिति बुरी होती जा रही है. इटली में मौत का सिलिसिला अभी तक थमा नहीं था कि कोरोना ने अमेरिका में हजारों लोगों की जान लेना शुरू कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में हर दिन हजार लोगों की मौत हो रही है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1,200 लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि यह मौत का आंकड़ा सिर्फ एक दिन का है.
रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस की चपेट में अमेरिका पूरी तरह से आ गया है. आने वाला समय भी अमेरिका के लिए बेहद घातक साबित होने वाला है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि आगामी दो सप्ताह देश की जनता के लिए चुनौतीपूर्ण होगा. अमेरिका में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के पार जा पहुंचा है, जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं अब तक 8,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जानकर हैरानी होगी कि व्हाईट हाउस पहले ही कोरोना वायरस के कारण अगले दो महीनों में अमेरिका में 1,00,000 से 2,00,000 लोगों के मारे जाने की आशंका जता चूका है.
गौरतलब हो कि आंकड़ों के अनुसार, देश में न्यूयॉर्क राज्य महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अकेले कुल 3,565 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं, 846 और 479 मौतों के साथ क्रमश न्यूजर्सी और मिशिगन प्रभावित स्टेट की इस सूची में दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं. कोरोना के प्रकोप से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है. इस घातक वायरस की चपेट में भारत भी है. जहां इससे लड़ने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी हो रही है.