अमेरिका में कोरोना वायरस का तांडव बरकरार, अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
कोरोना वायरस अमेरिका में भयंकर तबाही मचा रहा है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब तक थमा नहीं है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के अनुसार पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में हर दिन 2 से 3 हजार लोगों की मौत हो रही है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश और विकसित अमेरिका इस महामारी के आगे लाचार और बेबस नजर आ रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका का सबसे बुरा वक्त माना है और उन्होंने इस महामारी की तुलना तीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर पर जापानी बमबारी और दो दशक पहले हुए 9/11 हमले की तुलना से भी घातक बताया है. अन्य देशों की भांति अमेरिका भी इस वक्त कोरोना की तोड़ के तलाश में हैं.
कोरोना वायरस अमेरिका में भयंकर तबाही मचा रहा है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में मौत का जो सिलसिला शुरू हुआ वो अब तक थमा नहीं है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) की रिपोर्ट के अनुसार पूरे अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में हर दिन 2 से 3 हजार लोगों की मौत हो रही है. दुनिया का सबसे ताकतवर देश और विकसित अमेरिका इस महामारी के आगे लाचार और बेबस नजर आ रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका का सबसे बुरा वक्त माना है और उन्होंने इस महामारी की तुलना तीय विश्व युद्ध में पर्ल हार्बर पर जापानी बमबारी और दो दशक पहले हुए 9/11 हमले की तुलना से भी घातक बताया है. अन्य देशों की भांति अमेरिका भी इस वक्त कोरोना की तोड़ के तलाश में हैं.
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण आम से लेकर खास तक सहमा हुआ है. क्योंकि कोरोना वायरस किसी को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चुक रहा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और व्हाइट हाउस की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ट्रंप के निजी सचिव नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. वहीं कोरोना वायरस के कारण अमेरिका और चीन के बीच जुबानी जंग भी जारी है. अगर आने वाले समय में इस वायरस का कोई तोड़ नहीं निकला तो मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
कोरोना वायरस ने अमेरिका के अलावा कई और देश हैं जहां पर जमकर तबाही मचाई है. आंकड़ो पर नजर डालें तो सीएसएसई डेटा के अनुसार 10,000 से अधिक मौतों वाले देश में इटली जहां 30,201, स्पेन में 26,299, फ्रांस में 26,233 और ब्राजील 10,017 लोगों की मौत हो चुकी हैं. अगर पूरी दुनिया के आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना वायरस के कारण कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा 2,70,000 से अधिक हो गया है, जबकि दुनिया भर से मामलों की संख्या 4 मिलियन यानि कि 4 करोड़ के करीब पहुंच गई है.