न्यूयार्क, 30 जनवरी: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने कोविड (COVID-19) का टीका लगवाया है. इसकी जानकारी यूएन की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट से मिली है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएन प्रमुख ने अपने ट्विटर पोस्ट पर कहा है कि यह टीका लगवाकर मैं खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं और इसके लिए आभारी भी हूं. उन्होंने यह वैक्सीन सबको समान रूप से उपलब्ध करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह भी किया है. उन्होंने लिखा कि इस महामारी से जब तक हम सभी लोग सुरक्षित नहीं हैं, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वयोवृद्ध होने के कारण 71-वर्षीय यूएन महासचिव को वैक्सीन लगाया गया. न्यूयार्क में टीकाकरण के मौजूदा अभियान में 65 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को शामिल किया गया है. इस चरण में स्कूल वर्कर्स, पब्लिक ट्रांजिट वर्कर्स और ग्रोसरी वर्कर्स को भी शामिल किया गया है.
My admiration and gratitude to everyone who has worked to safeguard communities during this pandemic and make a #COVID19 vaccine a reality.
Their perseverance & solidarity are an example to us all. pic.twitter.com/f9NErnijMN
— António Guterres (@antonioguterres) January 29, 2021
यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases Update: फ्रांस में कोरोना के 23,770 नए मामलों की पहचान, 348 नई मौतें
बहरहाल, गुटेरेस को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से कुछ मील दूर अदलाई ई. स्टीवेंशन हाई स्कूल में वैक्सीन लगाया गया. गौरतलब है कि गुटेरेस ने दिसम्बर में कहा था कि वह खुशी-खुशी सार्वजनिक रूप से वैक्सीन लगवाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि कोविड वैक्सीन लगवाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है.