Ukraine-Russia War: यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया पर बड़ा रूसी हमला, 13 की मौत

यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया पर रूस ने एक बड़ा मिसाइल हमला किया. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में 13 लोग मारे गए और 63 अन्य घायल हो गए.

Ukraine-Russia War: यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया पर बड़ा रूसी हमला, 13 की मौत

कीव, 9 जनवरी : यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापोरिज्जिया पर रूस ने एक बड़ा मिसाइल हमला किया. यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक इस हमले में 13 लोग मारे गए और 63 अन्य घायल हो गए. जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने इस बड़े हमले की जानकारी देते हुए कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4 बजे शहर में दो बम गिरे, जिससे औद्योगिक बुनियादी ढांचे और आवासीय इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.

फेडोरोव ने कहा कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है. स्टेट सर्विस फॉर इमरजेंसी ने बताया कि इस हमले में चार प्रशासनिक इमारतें और 27 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमले में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह भी पढ़ें : हैरिस ने उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम विदेश यात्रा से पहले कई देशों के नेताओं से की बातचीत

जेलेंस्की ने इस हमले की एक वीडियो शेयर की, जिसमें हमले की भयावह तस्वीरें देखी जा सकती हैं. एक्स पर एक वीडियो शेयर करने के साथ जेलेंस्की ने कहा, "रूसियों ने जापोरिज्जिया पर बम बरसाए. यह शहर पर जानबूझकर किया गया हमला था. अब तक इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबरें मिल रही हैं. सभी घायलों को आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है."

उन्होंने दुनिया के बड़े देशों से अपील भी की. कहा, "पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. यह बहुत दुख की बात है कि इस हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. एक शहर पर हवाई बमबारी से ज्यादा क्रूर कुछ नहीं है, यह जानते हुए कि आम नागरिक इसका निशाना बनेंगे. दुनिया रूस पर दबाव बनाए कि वो ऐसा न करे. केवल ताकत के जरिए ही इस तरह के युद्ध को स्थायी शांति के साथ समाप्त किया जा सकता है."

यूक्रेन के प्रॉसिक्यूटर जनरल कार्यालय ने हमले में हुए नुकसान का ब्योरा दिया. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में यात्रियों को ले जा रही एक ट्राम और एक बस को काफी नुकसान पहुंचा है. गवर्नर इवान फेडोरोव ने कहा कि रूसी सेना ने दोपहर में एक आवासीय क्षेत्र में बम दागे और हमले में दो आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. इससे पहले बुधवार को यूक्रेनी सेना ने बताया कि उसने रूस में एक ईंधन भंडारण डिपो को निशाना बनाया है.


संबंधित खबरें

UK: लंदन में फिलिस्तीन समर्थकों का प्रदर्शन, पुलिस ने 466 को किया गिरफ्तार

Russia and Ukraine: यूक्रेन संकट के समाधान में यूरोप के हितों की भी रक्षा होनी चाहिए; यूरोपीय नेता

Ukraine War: वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के साथ क्षेत्रीय अदला-बदली पर डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव को खारिज किया

Trump and Putin meeting: अलास्का के बाद रूस में हो सकती है व्लादिमिर पुतिन- डोनाल्ड ट्रंप की अगली बैठक

\