US: कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम विदेश यात्रा से पहले कई देशों के नेताओं से की बातचीत

वाशिंगटन, 9 जनवरी : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बुधवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई देशों के नेताओं से फोन पर बातचीत की. हैरिस ने उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम विदेश यात्रा से पहले इन नेताओं से बातचीत की है. हैरिस ने मैक्रों और शोल्ज के साथ बातचीत में बाइडन-हैरिस प्रशासन के दौरान इन नेताओं के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया.

उपराष्ट्रपति ने बुधवार को बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस, ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो एरेवलो और केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो से भी बातचीत की. हैरिस के प्रेस सचिव अर्नेस्टो एप्रेजा ने बताया कि उपराष्ट्रपति 13-17 जनवरी तक सिंगापुर, बहरीन और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगी. वह 20 जनवरी को ओहायो से सांसद जे डी वेंस को उप राष्ट्रपति पद का कार्यभार सौंपेंगी. ऐसे में उपराष्ट्रपति रहते हुए यह उनकी आखिरी विदेश यात्रा होगी. यह भी पढ़ें : दो भारतीयों को कम वेतन पर घरेलू सहायिका रखने के आरोप में भारतीय अमेरिकी चिकित्सक का लाइसेंस रद्द

उपराष्ट्रपति 15 जनवरी को सिंगापुर के नेताओं से मुलाकात करेंगी और चांगी नौसैन्य अड्डे का दौरा करेंगी. इसके बाद 16 जनवरी को वह मनामा, बहरीन में नेताओं से मिलेंगी और यात्रा के आखिरी दिन 17 जनवरी को वह जर्मनी जाएंगी. एप्रेजा ने कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति बाइडन-हैरिस प्रशासन की पिछले चार वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्धियों, संबंधित देशों के साथ अमेरिकी साझेदारी, क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा में अमेरिकी सैन्य बलों के योगदान और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर चर्चा करेंगी.’’