Russia-Ukraine War: रूस के मिसाइल हमले में 11 की मौत, जर्मनी-अमेरिका के बाद अब कनाडा भी देगा यूक्रेन को सैन्य मदद

जर्मनी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन में दर्जनों टैंक भेजने की घोषणा के बाद ही पुतिन ने यूक्रेन में ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए. रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी जिससे 11 लोगों की मौत हो गई.

Russia-Ukraine War (Photo: IANS/ Twitter)

Russia-Ukraine War: जर्मनी और अमेरिका द्वारा यूक्रेन में दर्जनों टैंक भेजने की घोषणा के बाद ही पुतिन ने यूक्रेन (Ukraine) में ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए. रूस ने पूरे यूक्रेन में मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार कर दी जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि देश में रूस के हमलों में गुरुवार को 11 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए हैं. Pakistan Economy Crisis: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर मंडरा रहा संकट.

रूस (Russia) के नए हमले तब किए हैं जब पश्चिमी देशों ने यूक्रेन मदद का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने भी बताया कि ” रूस के ताबड़तोड़ हमले में यूक्रेन के 11 लोगों की मौत हो गई, अन्य ग्यारह घायल हो गए हैं.”

यूक्रेन में फिर तबाही 

रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश नुकसान कीव क्षेत्र में आवासों को हुआ है. मिसाइल हमलों में 35 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो जगहों पर आग लग गई. यूक्रेन के शीर्ष जनरल ने दावा किया कि यूक्रेनी वायु रक्षा ने देश में दागी गई 55 मिसाइलों में से 47 को मार गिराया.

कनाडा देगा चार युद्धक टैंक

अमेरिका और जर्मनी के यूक्रेन को युद्धक टैंक देने के ऐलान के बाद अब कनाडा भी यूक्रेन को चार युद्धक टैंक देगा. कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद यह घोषणा करने वाली हैं कि उनका देश यूक्रेन को चार युद्धक टैंक भेजेगा. सीटीवी न्यूज ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि शुरुआती चार लेपर्ड 2 टैंकों के अलावा, कनाडा बाद की तारीख में और टैंक भेजने पर विचार कर रहा है.

Share Now

\